गोपालगंज में सास के साथ इलाज के आई एक बहू अपनी ही सास को चकमा देकर हुई फ़रार
गोपालगंज में इलाज के लिये सास के साथ जिला मुख्यालय में आयी एक बहू अपनी ही सास को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गई। बहू के गायब होने के बाद सास राजेंद्र बस स्टैंड तथा आसपास के इलाके में बहू को ढूंढती रही। लेकिन बहू का कहीं भी सुराग नहीं मिला। थककर सास ने इस संबंध में नगर थाने में लिखित सूचना दर्ज कराया। देर शाम तक बहू के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिल सकी है।
जानकारी के अनुसार भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला कमलावती देवी अपनी बहू के साथ इलाज करने के लिए जिला मुख्यालय में स्थित एक चिकित्सक के यहां पहुंची थी। इलाज के बाद दोनों सास व बहू राजेंद्र बस पड़ाव में बस पकड़ने के लिए पहुंचे। सास को बस में बैठाने के बाद बहू यह कहकर बस से नीचे उतर गई कि उसे कुछ सामान खरीदना है। बस खुलने के पूर्व वह लौट आएगी। बस में बैठी सास बहू का इंतजार करने लगी। काफी देर बीतने के बाद जब बस खुलने लगी तो सास भी बस से नीचे उतर गई तथा राजेंद्र बस पड़ाव व आसपास के इलाके में बहू को ढूंढने लगी। काफी तलाश के बाद भी बहू का सुराग नहीं मिलने पर सास ने परिवार के लोगों को फोन पर घटना की सूचना दी तथा खुद नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में शनिवार शाम तक कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।