गोपालगंज: बिजली विभाग की लापरवाही, हाई टेंशन 11 हजार तार की चपेट में आ गया बिजली मिस्त्री
गोपालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली मिस्त्री हाई टेंशन 11 हजार तार की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में घायल मिस्त्री को गोपालगंज ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रही है।
बताया जाता है कि बिजली मिस्त्री का नाम सुरेन साह है। वह मीरगंज के खेमन टोला का रहने वाला है। सुरेन साह मीरगंज थाना क्षेत्र के ही मछागर गांव में बिजली विभाग से शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर लगा रहा था। तभी बिजली कर्मचारियों के द्वारा बिजली सप्लाई कर दी गई। जिसके कारण मानव बल बिजली मिस्त्री बिजली की चपेट में आ गया। और वह गंभीर रूप से झुलस गया। बिजली मिस्त्री की हालत नाजुक बनी हुई है।