गोपालगंज: दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से एक व्याक्ति का कटा हाथ, दो गिरफ्तार
गोपालगंज के गोपालपुर थाने के लाछपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। हुई खूनी संघर्ष मे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का हाथ काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल धीरेंद्र कुमार को गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में लाठी-डंडे व धारदार हथियारों के साथ फायरिंग की गइ। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब घरों की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में पुलिस को घनश्याम ओझा के घर से एक लोडेड पिस्टल व 6 बुलेट बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि लाछपुर गाव के घनश्याम ओझा व धीरेंद्र ओझा के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार को दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। एक पक्ष ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस घटना में विदेश से वापस लौटे धीरेंद्र कुमार की बाह दूसरे पक्ष के लोगो ने धारधार हथियार से काट कर घायल कर दिया। इस मामले में घायल धीरेंद्र ओझा के भाई टिकेश्वर ओझा के बयान पर उसी गांव के घनश्याम ओझा, पुरुषोत्म ओझा व गौतम ओझा समेत चार नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में करवाई करते हुए घनश्याम ओझा व पुरुषोत्तम ओझा को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया की जमीन विवाद को लेकर घटना हुइ है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। तालाशी के क्रम मे एक लोडेड पिस्टल व 6 बुलेट बरामद हुआ।