गोपालगंज में लालू को बचाने के लिए भगवान के सामने डटी उनकी भाभी
कल लालू जी को चारा घोटाले में अदालत से सजा का एलान होना है इसके लिए लालू समर्थक हर जगह पूजा पाठ करने में लगे हुए है तो वहीँ लालू के बड़े भाई गुलाब यादव की पत्नी कुंती देवी ने उनके पैतृक गांव फुलवारियां में उनके सजा को कम करने के लिए खुद भगवान के सामने डट गयी है .
बता दें की लालू जी के पैतृक गाँव में गांववासियों के द्वारा उनके लिए लगातार से पूजा अर्चना किया जा रहा है और कल हवन किया जाएगा . लालू समर्थक को आशा है की सीबीआई अदालत द्वारा लालू जी को चारा घोटाले में कम से कम सजा मिलेगा . वैसे अभी लालू दोषी करार देने के बाद रांची के जेल में बंद है . पूजा में कुंती देवी के साथ नीतीश कुमार यादव, रामानंद यादव, लालू के पोते लवकुश यादव सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हैं