गोपालगंज

गोपालगंज: बढती महंगाई के खिलाफ माले ने शहर के अम्बेडकर चौक पर प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

गोपालगंज: कोबिड-19 व लॉकडाउन के तबाही भरे दौर में जनता की क्रयशक्ति बढ़ाने की बजाय मोदी सरकार ने डीजल-पेट्रोल व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को लगातार बढ़ाकर उनके जीवन को और भी गहरे संकट में डाल दिया है। आज डीजल-पेट्रोल का दाम 100 के पार हो गया है। गोपालगंज से पटना का बस किराया 500 रु0 लिया जा रहा है तथा करू तेल का दाम दो सौ के करीब पहुँच गया है। इसलिए महंगाई पर रोक लगाने के लिए लोगो को सड़क पर उतरना होगा तथा मोदी सरकार को हटाना होगा। वाम दलों के आहवान पर कोबिड के तबाही भरे दौर में कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के दौरान माले ने अम्बेडकर चौक गोपालगंज मोड़ पर प्रधानमंत्री का पुतला फुका और सभा किया। सभा के दौरान भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने उक्त बातें कही।

सभा के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता परवेज कुज्जर को श्रद्धांजलि देते हुए इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड अजात शत्रु ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है देश मे लगातार तबाही हो रही है। कभी नोटबन्दी, जीएसटी, नागरिकता संसोधन कानून, किसान विरोधी कानून लाकर सरकार देश की जनता को सिर्फ परेशान कर रही है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। तथाकथित शुसाशन की सरकार में आये दिन हत्या और लूट की खबर आम होती जा रही है। सभा के माध्यम से अजातशत्रु ने प्रशासन से मांग किया कि परवेज कुज्जर के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो नही तो इंकलाबी नौजवान सभा सड़क पर संघर्ष के लिये मजबूर होगा। जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

ऐपवा जिला सचिव रीना शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानिकपुर में छः साल की बच्ची के बलात्कारियो को गिरफ्तार करने की मांग की। सभा को विद्या प्रसाद, योगेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र यादव इत्यादि ने सम्बोधित किया। महंगाई के सवाल पर भोरे में भी कार्यक्रम किया गया जिसको प्रखण्ड सचिव सुबाष पटेल, लाल बहादुर सिंह, रबिन्द्र सिंह, जितेंद्र पासवान, आलम खां, श्रीराम कुशवाहा, राघव प्रसाद, अर्जुन सिंह,धर्मेंद्र चौहान,कमलेश प्रसाद इत्यादि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!