गोपालगंज जिला प्रशासन ने तैयार किया 52 हजार राशन कार्ड, 25 जून से बांटा जाएगा राशन कार्ड
गोपालगंज जिला प्रशासन ने वैसे लोगो के बीच घर घर जाकर राशन कार्ड वितरण करने का निर्णय लिया है। जिनका इस बार राशन कार्ड तैयार कर दिया गया है। तैयार राशन कार्ड को सरकारी कर्मी लाभुको के घर जायेंगे और उन्हें राशन कार्ड की होम डिलीवरी करेंगे। राशन कार्ड के लिए किसी भी तरह का कैंप नहीं लगाया जायेगा।
सदर एसडीएम उपेन्द्र पाल के मुताबिक गोपालगंज सदर अनुमंडल में करीब 52 हजार राशन कार्ड तैयार किया जा चुका है। यह तैयार राशन कार्ड आज 25 जून से घर घर जाकर वितरण किया जायेगा। यह वितरण अभियान आगामी 15 जुलाई तक चलेगा। यहाँ राशन कार्ड के लिए न तो किसी तरह का कैंप लगाया जायेगा और न ही इसका वितरण जनप्रतिनिधियो के माध्यम से कराया जायेगा।
सदर एसडीएम के मुताबिक अभी देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसको लेकर सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमो का पालन किया जा रहा है। इसी नियम के तहत इस बार सिर्फ सरकारी कर्मी ही राशन कार्ड को लेकर लाभुको के घर जायेंगे। वहा होम डिलेवरी के दौरान लाभुको को प्रत्येक कार्ड के बदले 2 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। यह नियम पूर्व से चला आ रहा है। उन्होंने कहा पहले चरण में करीब 12 हजार लोगो को राशन कार्ड का होम डिलीवरी किया जायेगा। जिसे प्रखंड कार्यालय में भेज दिया गया है। जिसका वितरण कल से किया जायेगा। दूसरा चरण आगामी 30 जून को शुरू होगा। जिसमे करीब 20 हजार राशन कार्ड बांटे जायेंगे। तीसरा चरण अगले 5 जुलाई से शुरू होगा। जिसके तहत करीब 20 हजार राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा। यह प्रक्रिया अगले 15 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने कहा की जिन लोगो को राशन कार्ड नहीं मिल पायेगा या जिनका कार्ड नहीं बना है। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। अगले 15 जुलाई से वे आरटीपीएस कांउटर के तहत राशन कार्ड के आवेदन दे सकेंगे और उनका भी जाँच कर राशन कार्ड बनवाकर उपलब्ध कराया जायेगा।
Your news chanel is best …