गोपालगंज में विजयीपुर के सरूपाई में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी लोगों में नही है खौफ
गोपालगंज में विजयीपुर प्रखंड के सरूपाई गांव में 11 मई को दो कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी लोगों में खौफ नहीं है। लोगों के इस लापरवाही के कारण इलाके में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
बता दे कि 11 मई को विजयीपुर प्रखंड के सरूपाई गांव में दो कोरोना पाजेटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा विजयीपुर बाजार को सील कर दिया गया है। तथा अगले आदेश तक बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी गई थी। बुधवार को विजयीपुर बाजार में सड़कों पर चारों ओर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। बाजारों में बिना मास्क के लोग घुम रहे थे। कहीं भी शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए दिखाई देते। महिलाएं एक साथ बाजार में खरीददारी करने पहुंच रही है। दुकान का शटर आधा बंद है लेकिन दुकानदार ग्राहक को अन्दर सामान बेच रहे हैं। दुकानदार और प्रशासन के बीच लुका छिपी का खेल चल रहा है। पुलिस गाड़ी देखते ही दुकान का डाउन हो जाता है और जाने के बाद दुकान का शटर आधा खुला रहता है। प्रशासन के आदेश का हवहेलना कर लोगे सड़कों मटरगश्ती करते हुए खरीदारी कर रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग लाक डाउन का पालन नहीं कर रहे है।
इस विषय पर सीओ राहुल कुमार ने बताया कि लाक डाउन 4.0 में भी पूर्व की भांति ही नियम का पालन करना है। इधर विजयीपुर बाजार 11 मई को सरुपाई में दो कोरोना पोजेटीव मरीज मिलने के बाद अगले आदेश तक बन्द करा दिया गया है। 23मई के बाद वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर बाजार खुलने की संभावना है। बीच में कोई दुकान खुली पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।