गोपालगंज शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया अभियान, साथ ही दी गई हिदायद
गोपालगंज शहर में आए दिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी राहुल कुमार के आदेश के बाद मंगलवार को नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से मोनिया चौक एवं जादोपुर रोड के बीच के अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण के दौरान नगर परिषद के कर्मियों कई दुकानों तो ध्वस्त कर दिया। इस बीच सड़क पर खड़े कई मोटर साइकिल को भी अपने कब्ज़े में लिया। इस अभियान के दौरान शहर इस इलाके के दुकानदारों एवं मोटर साइकिल मालिकों के बिच हड़कंप की स्थिति बनी रही।
बताया जाता है कि शहर में आए दिन लगने वाले की जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर परिषद, बिजली विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शहर में लगने वाली जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की दिशा में विमर्श किया। बाद में उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति श्रीवास्तव को नगर परिषद क्षेत्र में सड़क किनारे का अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद गत सप्ताह शनिवार को पोस्ट ऑफिस चौक से थाना चौक तक अतिक्रमण हटाया गया था। अभियान के दूसरे दिन रविवार को नगर परिषद के कर्मी तथा पुलिस पदाधिकारियों ने सिनेमा रोड से कॉलेज रोड तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। इसी अभियान के तहत आज पोस्ट ऑफिस चौक से मोनिया चौक एवं जादोपुर रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान फुटपाथ पर लगाए मोटर साइकिल एवं सड़क के किनारे स्थित दुकानों शेड व बिजली के पोल पर लगे पोस्टर व बैनर को हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो को पुन अतिक्रमण ना करने की हिदायद दी। इस अभियान के दौरान शहर में हड़कंप की स्थिति बनी रही।