गोपालगंज: ग्रामीण चिकित्सकों के बीच पूर्व विधायक ने कोविड-19 मेडिकल किट का किया वितरण
गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण चिकित्सकों को पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कोविड सुरक्षा कीट का वितरण शनिवार को किया। सुरक्षा किट में ऑक्सीमीटर, हैंड सेनीटाइजर, मास्क, हैंड ग्लैब्स, थर्मल स्कैनर, पीपीई किट सहित अन्य आवश्यक सामग्री शामिल हैं।
पूर्व विधायक ने ग्रामीण चिकित्सकों को सुरक्षा कीट सौंपने के बाद कहा कि ग्रामीण चिकित्सक गांवों में अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमण से जूझते हुए लोगों की जान बचा रहे हैं। उन्हें सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने से वे खुद का संक्रमण से बचाव तो करेंगे ही, अन्य मरीजों का भी बेहतर उपचार करेंगे। ग्रामीण चिकित्सकों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को पहली बार कोरोना काल में मरीजों का इलाज करने के लिए मानदेय निर्धारित की है। ग्रामीण चिकित्सक सरकारी सुविधा का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उनका समुचित इलाज करने की अपील की।