गोपालगंज में 1 भी वेंटिलेटर नहीं है चालू, पूर्व विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर लापरवाही का लगाया आरोप
गोपालगंज जिले में वर्तमान में 8 वेंटिलेटर मौजूद हैं। जिसमें सदर अस्पताल में 6 और हथुआ अनुमंडल में 2 वेंटिलेटर मौजूद है। गोपालगंज में भी पीएम केयर्स फंड से कुल 8 वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया था । लेकिन 1 साल बाद भी अब तक यहाँ मौजूद वेंटिलेटर को शुरू नहीं हो सका है।
बताया जाता है कि इस वेंटिलेटर को ऑपरेट करने के लिए अब तक किसी टेक्नीशियन के बहाली नहीं हो पाई है। और ना ही किसी एनेस्थेटिक की बहाली हुई है। जिसकी वजह से एक एक साल बीत जाने के बाद भी इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। हालाकि वर्तमान में गोपालगंज में कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। अगर यह वेंटिलेटर काम करना शुरू कर देगा तो इसके चालू होने से कोरोना संक्रमित या दूसरी बीमारी से ग्रसित मरीजों को बड़ी सहूलियत मिलेगी और गंभीर मरीजो की जान बचाई जा सकेगी।
पूर्व विधायक व राजद के प्रदेश महासचिव रियाजुल हक राजू ने स्वास्थ्य मंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब पीएम केयर्स फंड के द्वारा गोपालगंज सदर अस्पताल में 6 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए तो फिर एक साल बाद भी टेक्नीशियन की बहाली क्यों नहीं हुई।