गोपालगंज में बगीचे में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट, पांच लोग ज़ख़्मी
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव में बगीचे में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया।
बताया जा रहा है कि गांव के उत्तम कुमार द्वारा अपने बगीचे में छोटे-छोटे पौधे लगाया गया था। जिसमें गांव के कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे।जिसके बाद पौधा टूटने को देखते हुए उत्तम कुमार द्वारा बगीचे में क्रिकेट खेलने से मना किया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। जिसे लोगों द्वारा दोनो पक्षों को मौके से हटा कर मामले को शांत करा दिया गया। उसके बाद उत्तम कुमार अपने चचेरे भाई जय प्रकाश सिंह के साथ किराना की दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के कुछ लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले में बहस शुरू कर दिया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष के जय प्रकाश सिंह, उनके चचेरे भाई उत्तम कुमार और दूसरे पक्ष के हुसैन मियां उनके बेटे नन्हे हुसैन और भतीजा बुलेट हुसैन जख्मी हो गए।
घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष महावीर प्रसाद, मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बीडीओ संदीप सौरव, सीओ रामबचन राम सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर गांव में कैंप कर रही है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, एएसडीपीओ अशोक चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल की। घटना के बाद तनाव को देखते हुए प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।