गोपालगंज: उचकागांव के मकसूदपुर में हुए मनीष हत्याकांड मामले में सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में परसौनी खास गांव निवासी हवलदार मनोज सिंह के बेटे मनीष कुमार सिंह की चाकू मारकर हुए हत्या के मामले में मृतक के छोटे भाई के आवेदन पर 7 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मामले में मृतक मनीष कुमार सिंह के छोटे भाई युवराज सिंह ने पुलिस को बताया गया है कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से कुचायकोट थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव में न्योता करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह मकसूदपुर गांव में पहुंचे, वहां गांव में आए एक बारात के आर्केस्ट्रा का सड़क पर ही कार्यक्रम चल रहा था। जिससे मुख्य पर भीड़ लगी हुई थी। जिसको देखते हुए मनीष कुमार सिंह ने साइड लेने के लिए बाइक का हॉर्न बजाया। उसके बावजूद भी कुछ लोगों ने उन्हें साइड नहीं दे रहे थे। इसी दौरान मकसूदपुर गांव के धनंजय कुमार सहित आधा दर्जन लोग दोनों भाइयों से कहा सुनी सुरु हो गई। बक झक के क्रम में ही युवक धनंजय कुमार के द्वारा उसे वापस आने पर सबक सिखाने की धमकी दी। जैसे ही दोनों भाई लालबेगी गांव से नेवता करके वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने दोनों भाइयों को मकसूदपुर गांव के पश्चिम रोक दिया गया। इस दौरान युवक धनंजय कुमार ने चाकू निकाल लिया। जिसको देखकर दोनों भाई भागने लगे। इस दौरान युवक धनंजय कुमार ने चाकू से मनीष कुमार सिंह के सीने पर वार कर दिया गया। जिसके बाद घायल मनीष कुमार सिंह की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मामले को लेकर मृतक मनीष कुमार सिंह के छोटे भाई युवराज सिंह के आवेदन पर मकसूदपुर गांव के धनंजय कुमार, उसके भाई विनय कुमार, पिता राम आशीष प्रसाद, विकास तिवारी और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।