गोपालगंज के बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने किया कई छठ घाटों का उद्घाटन
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने बुधवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के कई छठ घाटों का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने विधायक मद से बनाए गए दीपउं-पकड़ी, चिउटाहां, सोनवलिया, कतालपुर, जगदीशपुर, बसहां सहित अन्य गांवों में छठ घाटों का नारियल फोड़कर उद्घाटन करने के बाद श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया।
बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि लोक आस्था के इस महापर्व के मौके पर यह छठ व्रतियों के लिए उनके और सरकार की ओर से सौगात है। उन्होंने कई छठ घाटों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान गंडक नदी के खतरनाक घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से बैरीकेटिंग की व्यवस्था नहीं कराए जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। विधायक ने पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखने की अपील की। विधायक ने कहा कि छठ घाटों का निर्माण इस वर्ष व्यापक पैमाने पर किया गया है और आने वाले दिनों में सभी छठ घाटों पर सीढ़ी व पानी की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी।
उद्घाटन के दौरान बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी के साथ विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार सिंह, गणेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, जय प्रकाश दीक्षित, प मुन्ना सिंह, संजय पांडे, सुनील श्रीवास्तव, हेमंत प्रसाद कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।