गोपालगंज: हत्या के दूसरे दिन जमुनहां बाजार में पसरा रहा पूरी तरह सन्नाटा, व्यवसायियों में दहशत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहा बाजार निवासी शिक्षक दिलीप सिंह की हत्या के बाद बाजार में दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। वैसे लॉकडाउन को लेकर जरूरी सामानों के दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद तो रहती हैं, लेकिन इस हत्या के बाद सब्जी, किराना व दवा की दुकानें भी मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहीं। व्यवसायियों के अंदर अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ा है की दुकान खोलने से वे कतरा रहे हैं। हालांकि पुलिस शिक्षक के भाई बालू गिट्टी व्यवसाई राजेंद्र सिंह की सुरक्षा के लिए घर पर तैनात है। बाजार में भी पुलिस की गश्त बढ़ गयी है। दिलीप की हत्या कैसे हुई और क्यों हुई इसकी जानकारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 24 घंटे में पुलिस ने 48 ठिकानों पर छापेमारी की है। हालांकि अभी तक कोई भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है।
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में एसआईटी की का गठन किया गया है। टीम लगातार छापेमारी कर रही है। अपराधी पुलिस से बहुत करीब है।
ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह करीब 8:15 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी बालू गिट्टी व्यवसाई राजेंद्र सिंह के दुकान पर पहुंचे। जहां पहले से शिक्षक दिलीप सिंह बैठे हुए थे। कुछ सामान खरीदने की बात कर अपराधियों ने आधुनिक हथियार से ताबडतोड फायरिंग कर दी। जिसमें शिक्षक के सीने में 4 गोलियां लगी। शिक्षक दिलीप की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।