गोपालगंज में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की हुई समीक्षात्मक बैठक, चिकित्सकों को किया गया पुरस्कृत
गोपालगंज समाहरणालय के सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई। इसमें डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बीते वर्ष में परिवार नियोजन के तहत सर्जरी व जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। कुल 13 कैटेगरी में 30 पुरस्कार का वितरण किया गया। पुरूष नसबंदी में बरौली के डॉ. टीएम सिंह, महिला बंध्याकरण में डॉ. विजय कुमार पासवान और सदर अस्पताल में सबसे अधिक सर्जरी करने के लिए डॉ. के मंजू को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रखंडों से चयनित की गई एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इन्होंने गर्भ निरोधक सूई लगाने व महिलाओं को जागरूकता करने में अहम् भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा बैठक में डीएम खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। जिसके तहत आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं पल्स पोलियो कार्यक्रम की समीक्षा में उन्होंने आगामी 1 अप्रैल तक माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश पीएचसी के प्रभारियों व अन्य अधिकारियों को दिए। इस कार्यक्रम में आशा व सेविका की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके अलावा मतदान में अधिक भागीदारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एके चौधरी, सदर एसडीओ वर्षा सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, डीएस डॉ. पीसी प्रभात व जिला योजना पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सहित प्रखंड व जिलास्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।