गोपालगंज में कुचायकोट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को धमकी, एक लाख की रंगदारी मांगी
गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से एक लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने तथा पैसा देने से इन्कार करने पर उन्हें धमकी देने के आरोप में कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में एक आशा कार्यकर्ता के पति को नामजद आरोपित बनाया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामलखन प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उनके आवास पर विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुकुंद गांव का संतोष कुमार यादव पहुंचा तथा आते ही उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए एक लाख रुपये रंगदारी की मांग करने लगा। जब उन्होंने पैसा देने से इन्कार किया तो संतोष कुमार यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपित संतोष कुमार यादव की पत्नी गीता देवी आशा कार्यकर्ता के रूप में तैनात है। आशा दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान गीता देवी गिरकर बेहोश हो गई थी। बेहोश आशा कार्यकर्ता के इलाज के लिए पैसा देने से इन्कार करने पर उनसे रंगदारी में पैसों की मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि रंगदारी में पैसा नहीं देने पर आरोपित ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।