बिहार में फिर रचा जाएगा इतिहास, शराबबंदी से भी बड़ी होगी दहेजबंदी की मानव श्रृंखला
शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी, 2017 को बिहार में बनी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला से भी बड़ी होगी दहेजप्रथा व बाल विवाह के खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला। यह ह्यूमेन चेन पूरे प्रदेश में 21 जनवरी 2018 को बनेगी।
बिहार इसके माध्यम से अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड बनाएगा। समाज की भी इसमें अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसको लेकर व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। शराबबंदी के पक्ष में बनी मानव श्रृंखला 11,292 किमी की थी। मेन रूट (एसएच/एनएच) पर 3007 किमी, जबकि जिलों के अंदर 8285 किमी सबरूट पर ह्यमून चेन बनाकर बिहार ने पूर्ण शराबबंदी का समर्थन किया था।
बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार ने कहा की नशामुक्ति के पक्ष में बनाई गई मानव श्रृंखला का कार्य काफी सराहनीय रहा है। इस वर्ष पुन: उसी उत्साह एवं लगन के साथ आवश्यक तैयारी करते हुए दहेजबंदी व बाल विवाह बंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा।