गोपालगंज में कॉपी मूल्यांकन के दौरान शिक्षको का मोबाइल इस्तेमाल करने का विडियो हुआ वायरल
गोपालगंज जिला के सभी मूल्यांकन कन्द्रो पर इंटरमीडिएट की कॉपी मूल्यांकन के दौरान निषेधाज्ञा लगाया गया था। इसका मतलब है की किसी भी केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाना और फोन का इस्तेमाल पूरी तरह वर्जित था। लेकिन गोपालगंज सोशल मीडिया में एक विडियो खूब वायरल हो रहा है। जो गोपालगंज के कमला राय कॉलेज का है। इस विडियो में साफ़ दिख रहा है की कैसे इंटर की कॉपी का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। यहाँ मूल्यांकन के दौरान शिक्षक आराम से फोन से पर बात कर रहे है। उनके टेबल पर सामने मोबाइल फोन रखा हुआ है।
जबकि सदर एसडीएम के आदेश के बाद जिले में बनाये गए सभी 6 मूल्यांकन केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लगाया गया था। जहा किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को अंजाम देना दंडनीय है। लेकिन यहाँ कमला राय कॉलेज पर खुलेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है। शिक्षक आराम से फोन पर बात करते हुए कॉपी का मूल्यांकन कर रहे। हालाकि इस विडियो के वायरल होने के बाद मुल्यांकन केंद्र की विश्वसनीयता पर सवाल भी खड़े हो रहे है।
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने कहा कि किसी भी केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाना और मोबाइल से बात करना पूरी तरह से वर्जित था। अगर इस तरह का मामला सामने आता है या उनके संज्ञान में आता है तो मामले की जाँच कर दोषीओ के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
बता दे की पिछले साल गोपालगंज में एसएसबालिका इंटर कॉलेज से मूल्यांकन की कॉपी भारी मात्रा में गायब हो गयी थी। जिसके बाद पुरे बिहार में सियासी हलचल तेज हो गयी थी। बावजूद इसके जिला शिक्षा विभाग यह लापरवाही दोबारा सामने आई है। जो कई गंभीर सवाल खड़े करती है।