गोपालगंज डीएम ने अपनी शिकायतों को लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सूनकर किया निष्पादन
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के द्वारा समाहरणालय परिसर में अपनी विभिन्न शिकायतों को लेकर आए फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया।
इस दौरान साधु चौक सरेया निवासी सुनीता देवी द्वारा कहा गया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कारण मेरा घर टूट गया है।जिसके कारण घर विहीन हो चुके है।उन्होंने महोदय से घर के लिए गुहार लगाई। माँझा प्रखंड अंतर्गत कुपरछटा निवासी राम प्रवेश बैठा द्वारा कहा गया कि अंचलाधिकारी के कार्यालय से अतिक्रमण हटाने का नोटिस आया है।उनका कहना है की उक्त स्थान को उनके द्वारा अतिक्रमण नही किया गया है। मांझा प्रखंड अंतर्गत शेख टोली निवासी सुनीता देवी ने अपने घर तक जाने के लिए रास्ता हेतु आवेदन दिया। बैकुंठपुर के चमनपुरा निवासी मोहम्मद मुस्तफा द्वारा विकलांगता का प्रमाण पत्र निर्गत नही किये जाने को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई गयी जिसको लेकर महोदय द्वारा तत्काल सिविल सर्जन ग़ोपालगंज को आवश्यक निदेश दिया गया।