गोपालगंज: हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
गोपालगंज: हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण डीएम व एसपी ने शुक्रवार की दोपहर किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश दिया। एसडीओ अनिल कुमार रमण, बीडीओ रवि कुमार, सीओ विपिन कुमार सिंह आदि को अस्पताल की व्यवस्थाओं तथा मरीजों की बेहतर इलाज की व्यवस्था के लिए पल-पल की जानकारी लेने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में एएनएम स्कूल के प्रशिक्षण केन्द्र को 75 बेडों का आइसोलेशन एवं डेडिकेटेड सेंटर बनाने के लिए डीएस डॉ. रमेश राम को जिम्मेवारी दी। साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं दवाईयों के स्टॉक आदि की भी जानकारी ली। इस दौरान डीएम, एसपी पीपीई किट पहन कर सेंटर में भर्ती मरीजों से मिल कर अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
डीएम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल करने के लिए डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात रहने की जिम्मेवारी डीएस को दी गयी है।