गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट में गेहूं की फसल में आग लगने से सौ एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक

गोपालगंज में गेहूं की फसल में आग लगने से जहा लगभग सौ एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक हो गया। वही इस घटना की वजह से आधा दर्जन गाँव के लोगो का गेहू के फसल का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना कुचायकोट थाना के बघौच, भामिटोला ऊँचकागाव, भोपतपुर और खुटवानीया चवर की है।

बताया जाता है कि खेत के ऊपर से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग लगने से लगभग सौ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। आग लगने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने फायर बिगेड को फोन कर सूचना दिया। लेकिन मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँचने से पहले आग चारो तरफ फैल चुका था। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी और ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसी तरह फायर बिग्रेड की गाड़ी और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना के बाद आधा दर्जन किसान भुखमरी के कगार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!