गोपालगंज: महादलित बस्ती में अचानक लगी आग, आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में शनिवार को कटेया नगर के वॉर्ड 1 स्थित ऊसरा टोला महादलित बस्ती में अचानक आग लगने से 4 परिवार के आवासीय घर जलकर राख हो गए। जिसमें हजारों रुपए मुल्क की संपत्ति भी जल गई।
बताया जा रहा है कि नगर के वार्ड 1 में उसरा टोला महादलित बस्ती में अचानक आग पकड़ ली। अगल बगल के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने रामनारायण राम, श्रीकृष्ण राम, शिवनारायण राम एवं छोटेलाल राम के आवासीय घर को अपने आगोश में ले लिया। जिससे घर मे रखें कपड़ा, बिस्तर, अनाज सहित हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई। वहीं ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तबतक आग पर काबू पाया जा चुका था।