गोपालगंज के बैकुंठपुर में अज्ञात चोरो ने जमकर मचाया उत्पात, दो घरों को बनाया अपना निशाना
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के महुआ गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों से नकदी, गहना सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी की पहली घटना रामचंद्र महतो के घर में हुई। जबकि दूसरी घटना इसी गांव के चंद्रिका प्रसाद के घर हुई।
घटना के संबंध में बताया गया कि रामचंद्र महतो के घर में छत के सहारे चोरों ने अंदर घुसकर करीब 80 हजार रूपये नगद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ली। चोरी के बाद कुछ सामान घर के कुछ दूरी पर फेंक कर फरार हो गए। उसके बाद चंद्रिका प्रसाद के घर से भी करीब पांच हजार रुपये नगद व आभूषण की चोरी की गई। चंद्रिका प्रसाद राजमिस्त्री का काम करते हैं। जबकि रामचंद्र महतो खेती गृहस्ती संभालते हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमितेश ने पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को जांच के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घरों में बारी-बारी से पहुंचकर जांच की। परिजनों से पूछताछ करने के बाद स्थानीय लोगों से भी घटना की जानकारी ली गई । थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।