गोपालगंज: झाडी में खून से लथपथ युवक का शव बरामद, युवक का गर्दन काट कर की गयी है हत्या
गोपालगंज सदर अनुमंडल के जादोपुर के राजवाही गांव के दियारा में उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी। जब ग्रामीणों ने झाडी में खून से लथपथ युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने जादोपुर थाना को दिया। ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हथुआ अनुमंडल के विजयीपुर थाना क्षेत्र के रुइया बंगरा गांव निवासी चनर गोड़ के 27 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार गोड़ के तौर पर हुई है।
बताया जाता है कि दीपक कुमार गोड़ गुरुवार की देर शाम अपने घर से लापता था। ऐसी आशंका है कि युवक को अगवा करने के बाद अपराधियो ने उसे गंडक नदी के दियारा इलाके में ले गए और चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद राजवाही गांव के समीप झाड़ी में शव को फेंककर फरार हो गए। आज सुबह जब ग्रामीण मवेशी चराने गए तब ग्रामीणों ने युवक का शव झाड़ी में पड़ा देखकर इसकी पुलिस को दी।
इस मामले में यादोपुर पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर झाड़ियों से 27 वर्ष के युवक का शव बरामद किया गया था। उस युवक की पहचान विजयपुर निवासी के रूप में हुई है। युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। और जांच करने के बाद ही के कारणों का खुलासा हो पाएगा कि हत्या की वजह क्या है ।उन्होंने कहा कि परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल जादोपुर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। झाड़ी से एक चाकू बरामद किया गया है।