गोपालगंज पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर मत्स्य विभाग के जेई को शराब के नशे में किया गिरफ्तार
गोपालगंज अनुमंडल में नशे में धुत्त मत्स्य विभाग के जूनियर इंजीनियर को खाली बोतल शराब के साथ जहां हिरासत में लिया गया है। वही नगर थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर उन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया है। गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर का नाम राय धीरेंद्र बहादुर है। और वे नालंदा जिले के रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि राय धीरेंद्र बहादुर गोपालगंज मत्स्य विभाग में जेई के पद पर तैनात हैं। और वे अपने किराए के मकान शहर के काली स्थान रोड में शराब का सेवन कर रहे थे। शराब पीने के बाद यहां हंगामा होने लगा। इसी हंगामे के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर राय धीरेंद्र बहादुर ने बताया कि उन्होंने शराब नहीं पी रखी है। और उन्हें साजिश के तहत फसाया गया है।
वही मौके पर पहुंचे नगर थाना के एएसआई सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के काली स्थान रोड में कुछ हंगामा हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर वे यहां पहुंचे हैं। और यहां पर उन्होंने जेई के कमरे की तलाशी लेने के बाद कमरे से शराब की खाली बोतल बरामद किया है। उन्होंने कहा कि शराब के पीने की पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो पाएगी।