गोपालगंज में एक ही दिन में 6 पदों के लिए होगा पंचायत चुनाव, मतदान के अगले दिन होगी मतगणना
गोपालगंज में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। कितने चरण में चुनाव होंगे और कब काउंटिंग होगी, सबकुछ तय हो चुका है। मगर कब चुनाव होगा, अबतक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। ईवीएम मूवमेंट प्लान के मुताबिक जिले में 6वें चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है।
आयोग द्वारा जिला निर्वाचन विभाग को दिए गए निर्देश के अनुसार एक दिन में ही सभी छह पदों के लिए चुनाव होगा और मतदान के अगले दिन या दूसरे दिन मतगणना होगी। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश दिया है कि मतगणना का काम इस प्रकार कराया जाए कि एक दिन में ही संपन्न हो जाए। इसके साथ ही जिला से ईवीएम को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने की योजना को लेकर भी सुझाव मांगे गए हैं।
भ्रष्ट आचरण के दोषियों पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। आयोग ने फैसला लिया है कि न्यायालय द्वारा दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इससे संबंधित दिशा निर्देश आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र के जरिए भेजी हैं। इसके अलावा सेवारत सरकारी कर्मचारी, प्राधिकार से सहायता प्राप्त किसी संस्था के कर्मी व कदाचार के लिए पदच्युत होने वाले भी चुनाव नहीं लड़ सकते। वहीं भारत के अंदर या बाहर किसी दंड न्यायालय द्वारा राजनीतिक अपराध से भिन्न किसी अपराध के लिए छह महीने से अधिक अवधि के लिए कारावास का दंड पा चुके व्यक्ति भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। साथ ही जिला को ईवीएम मिलने के बाद प्रखंड स्तर पर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ईवीएम की तैयारी, प्रखंड से मतदान केंद्र पर भेजने और मतदान केंद्र से मतगणना केंद्र पर पहुंचाने, मतदान के दिन के लिए सुरक्षित ईवीएम क्लस्टर को पहचान करने को लेकर भी सुझाव मांगे गए हैं। आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार, जो व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं है या 21 वर्ष से कम उम्र का है वो पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकता। चुनाव के बाद होने वाली मतगणना में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी को उसी वक्त सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था की गई है। इनके लिए या बार डिजिटल सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था की जा रही है।