गोपालगंज के पंचदेवरी में सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
गोपालगंज के पंचदेवरी में सरकारी जमीन व सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। सोमवार को प्रखंड के जीतन मोड़ के समीप महंथवा गांव में अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान ग्यारह लोगों द्वारा झोपड़ी बना कर कब्जा की गई जमीन को खाली कराया गया। मामले में हल्का कर्मचारी के बयान पर महंथवा गांव के इन्द्रदेव यादव, रामदास यादव, शिवनाथ यादव, मैनेजर यादव, शिवचन्द्र यादव, करण सिंह, संतोष सिंह, अवध सिंह, प्रभु सिंह, राजदेव सिंह, लोहा सिंह पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।
ज्ञात हो कि महंथवा गांव में 3.20 डिसमल सरकारी जमीन है। जिस पर उक्त लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया था। अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम में हथुआ एसडीएम अनील कुमार रमण, डीएसपी अशोक कुमार चौधरी, पंचदेवरी बीडीओ सह प्रभारी सीओ डॉ. आनंद कुमार विभूति, कटेया बीडीओ राकेश कुमार चौबे, कटेया सीओ अफजल हुसैन, फुलवरिया सीओ हेमंत कुमार झा, कटेया थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, एसआई प्रदीप कुमार आदि शामिल थे। अधिकारियों ने अन्य लोगों को सरकारी जमीन के सामने सामान व पलानी, झोपड़ी न रखने की चेतावनी दी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतक्रिमणकारियों में हड़कंप मच गया है। रविवार को राजदेव सिंह थाने में आवेदन देकर अपने आस-पास के लोगों पर झोपड़ी को उजाड़ने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि प्रशासन की टीम ने पहुंच कर अवैध कब्जे को हटवा दिया।