गोपालगंज

गोपालगंज: डीएसटी स्मृति टी 20 टुर्नामेंट में फारबिसगंज ने मधुबनी को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के बहेरवां खेल मैदान में चल रहे डीएसटी स्मृति टी 20 सीजन 10 क्रिकेट टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को मधुबनी व फारबिसगंज के बीच खेला गया। जिसमे फारबिसगंज की टीम ने मधुबनी टीम को 15 रनो से हराकर फाइनल मुकाबले को जीत लिया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद् गोपालगंज मुकेश पांडेय ने फीता काट कर किया।

डीएसटी बुलेट कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मधुबनी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी फारबिसगंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवरो 9 विकेट गवा कर 177 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी खेलने उतरी मधुबनी टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 15वें ओवर मे 161 रन ही बना कर सिमट गई। इस तरह फारबीसगंज ने मधुबनी को 15 रनों से करारी सिकस्त देते हुए ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फारबिसगंज टीम के खिलाड़ी प्रज्वल को दिया गया। वही इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मधुबनी के खिलाड़ी प्रवीण गेल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार दिया गया। बेहतर गेंदबाज का पुरस्कार मधुबनी के प्रज्वल को दिया गया। बेहतर बल्लेबाज का पुरुस्कार रंजित यादव को मिला।

मौके पर आयोजक राहुल तिवारी के साथ विनय तिवारी, दीपू मिश्रा, प्रफुल राय, आतिश द्विवेदी, नितिन नवीन त्रिपाठी, कमलेश कुशवाहा, रतन रजक, भोलू पांडेय, अजीत तिवारी, नीतीश व्याहुत, रिशु तिवारी, सूरज श्रीवास्तव, प्रेम बैठा, धनंजय यादव सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!