गोपालगंज: डीजे मालिको को पुलिस ने दिलाई शपथ, किसी भी धार्मिक जुलूस में डीजे ना करे बुक
गोपालगंज: कटेया और फुलवरिया थाना की पुलिस ने अपने-अपने थानों पर क्षेत्र के डीजे मालिकों को बुलवाया था जहां थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में इनके साथ बैठक की गई और सभी डीजे मालिकों को किसी भी धार्मिक जुलूस में साट्टा नहीं करने का शपथ दिलवाया गया पुलिस ने सभी डीजे संचालकों को निर्देश दिया है।
निर्देश में पुलिस द्वारा डीजे मालिको को कहा गया की आप किसी भी धार्मिक जुलूस में डीजे प्रोग्राम बुक नहीं करें। अन्यथा अगर पकड़े गए तो डीजे सेट को जप्त करते हुए केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के निर्देश को सभी डीजे संचालकों ने मानने का आश्वासन दिया और सभी लोगों ने पुलिस के समक्ष शपथ लिया है कि वे किसी भी धार्मिक आयोजन में अपने डीजे सेट का सट्टा नहीं करेंगे।