गोपालगंज डीएम ने बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
गोपालगंज के बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय में अपनी मनमर्जी से ड्यूटी करने वाले कर्मियों पर प्रशासन का चाबुक चलना शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय बरौली पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय समेत सभी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विजय पासवान तक को फटकार लगाई।
अंचल कार्यालय में निरीक्षण के दौरान महिला प्रसार पदाधिकारी नीरज सिंह सहित नौ कर्मी ड्यूटी से गायब मिले। डीएम ने बीडीओ विनोद कुमार को अनुपस्थित मिले कर्मियों से शो कॉज करते हुए वेतन कटौती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के बाद डीएम बरौली प्रखंड की कहला पंचायत पहुंच गए। वहां डीएम ने नल जल योजना तथा प्राधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर हाल जाना। जांच में यह बात सामने आई कि राशि मिलने के बाद भी कई लोगों ने आवास नहीं बनाया है। इसको लेकर डीएम ने ग्रामीणों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि राशि मिलने के बाद भी आवास नहीं बनाने वालों से राशि वापस ले ली जाएगी।