गोपालगंज: कटेया नगर पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए तिथि हुई घोषित, 19 जुलाई को होगा चुनाव
गोपालगंज: कटेया नगर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गई है। पैक्स चुनाव आगामी 19 जुलाई को कराया जाएगा। जिसके लिए सूचना प्रकाशित कर दी गई है। वहीं मतदान समाप्ति के तुरंत बाद उसी दिन 5 बजे अपराह्न से मतगणना भी प्रारंभ कर दी जाएगी।
इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे ने बताया कि पैक्स चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी 5 एवं 6 जुलाई को 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 7 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।अभ्यर्थी अपना नाम वापस 12 जुलाई को 11 बजे से 3 बजे तक ले सकते हैं। उसी दिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह भी वितरित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान 19 जुलाई को सुबह 7 बजे से शुरू होकर 4:30 बजे अपराह्न तक चलेगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद उसी दिन 5 बजे अपराह्न से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। नगर में 12 पदों के लिए होने वाले चुनाव में एक पद अध्यक्ष का अनारक्षित है,जबकि सदस्य पदों में एससी एसटी के दो, पिछड़ा वर्ग के दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के दो एवं पांच पद अनारक्षित है।