गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल में रिपब्लिक डे की तैयारी शुरू, कोरोना के नियमो का पूर्ण रूप से होगा पालन
गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल में रिपब्लिक डे की तैयारी शुरू हो गयी है। यहाँ कोरोना के नियमो को फॉलो करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा और इसके साथ ही झाकियां भी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस की तैयारियो को लेकर हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमण ने अनुमंडल के सभी पदाधिकारियो और जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक की।
हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमण ने बताया की अभी भी देश में कोरोना के मामले है। जिसको देखते हुए बहुत व्यापक स्तर पर रिपब्लिक डे नहीं मनाया जायेगा। कोरोना को लेकर जो गाइड लाइन बनाये गए है। उसी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। कोविड के नियमो को फॉलो करते हुए जो भी परेड होते है। झाकियां निकाली जाती है। सभी कार्यक्रम पूर्व की तरह होंगे। रिपब्लिक डे मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है और हथुआ अनुमंडल में रिपब्लिक डे कोरोना नियमो के तहत मनाये जायेंगे।