गोपालगंज के कटेया में पुलिस की पहल पर थाना परिसर के मंदिर में प्रेमी युगल की कराई गई शादी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में पुलिस की पहल पर प्रेमी युगल की शादी कराई गई।वहीं शादी के बाद प्रेमिका अपने मायके चली गई। इस शादी को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
बता दें कि थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी हरहंगी ठाकुर व मीना देवी का 25 वर्षीय पुत्र विश्वजीत ठाकुर उर्फ गोलू थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव निवासी महेश राम व आरती देवी कि 23 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी के साथ पिछले छह वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था।इसी बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गया। जिससे प्रेमिका प्रेमी के बच्चे की मां बन गई।शादी से पहले बच्चा होने के बाद प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी के ऊपर जब शादी का दबाव बनाया तब प्रेमी के परिवार के लोग शादी से इंकार कर दिए।जिसके बाद मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने प्रेमी के परिवार के लोगों को थाने बुलाया और दोनों के बीच आपसी सहमति कराई।सहमति के बाद यह बात बनी कि दोनों पक्ष इस शादी को संपन्न करा देंगे।उसी के आधार पर दोनों पक्ष राजी खुशी से बुधवार को थाना परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में वैष्णव मठ के महंथ के नेत्रुत्व में यह शादी संपन्न कराई गई। शादी संपन्न होने के बाद लड़की पक्ष वालों ने अपनी लड़की व उसके बच्चे को अपने घर वापस लेकर चले गए। लड़की पक्ष वालों ने कहा कि शुक्रवार को लड़की का विदाई की जाएगी।
इस मौके पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र, एएसआई प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार,दद्दन राम,संजय सिंह, समाजसेवी उदयभान मिश्र, निक्कू मिश्र, सहित दोनों पक्ष से दर्जनों लोग मौजूद थे।