गोपालगंज उत्पाद विभाग बल्थरी चेकपोस्ट पर ने कार के दरवाज़ा से 370 टेट्रा पैक शराब किया जब्त
गोपालगंज: नए साल के जश्न को लेकर जहा लोगो में उत्साह है। वही शराब तस्करों ने भी शराब की तस्करी को लेकर रोज नया इजाद कर रहें है और नए नए तरीके से शराब की खेप को बिहार में ला रहे है। गोपालगंज उत्पाद विभाग ने यूपी के सीमा से सटे बल्थरी चेकपोस्ट पर शक के आधार पर जब एक कार की तलाशी ली तो उस कार में कही भी शराब की खेप नहीं मिली। लेकिन जब उत्पाद विभाग की टीम ने बारीकी से कार की जाँच की तो कार के डैशबोर्ड में और गेट के अन्दर भारी मात्रा में फ्रूटी शराब की खेप जब्त की गयी।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की यूपी से शराब की तस्करी गोपालगंज के मोहम्मदपुर में हो रही थी। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। कार के डैशबोर्ड से 370 बोतल फ्रूटी पैक शराब जब्त किया गया है। उन्होंने कहा की जिले में नए साल को लेकर शराब की तस्करी रोकने के लिए सभी वाहनों की बारीकी से जाँच की जा रही है।