गोपालगंज के मांझा में महज पचास हजार नकदी के लिए बहू को घर से निकाला
गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में दहेज में महज पचास हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला को उसके ससुराल के लोगों ने शादी के करीब डेढ़ साल बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर थाने में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया जाता है कीजिला के मांझा थाना क्षेत्र के आलापुर गांव के कासिम मियां की पुत्री मेमतारा खातून की शादी फरवरी 2016 में फुलवरिया थाना क्षेत्र के चमारीपट्टी गांव के फिरोज आलम के साथ मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। दहेज में पचास हजार रुपये नकदी तथा सोने की चेन की मांग के लिए ससुराल के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। तीन-चार माह तक वह ससुराल के लोगों की प्रताड़ना को झेलती रही। इसके बाद भी जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसके पति व ससुराल के लोगों ने मेमतारा को मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना को लेकर पीड़ित महिला के बयान पर मांझा थाने में दर्ज प्राथमिकी में फिरोज आलम, मनीर देवान, तौकीर अली तथा हसमुद्दीन सहित छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।