गोपालगंज

गोपालगंज के मांझा में छापेमारी के दौरान एक साइबर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

गोपालगंज के मांझा में बैंक अधिकारी बन लोगों को फोन पर झांसा देकर एटीएम नम्बर व गुप्त कोड मांगकर रुपए उड़ाने वाला एक साइबर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए साइबर अपराधी के कब्जे से पुलिस ने कई जाली कागजातों को बरामद किया है।

बताया जाता है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को फोन कर खुद को विभिन्न बैकों का मैनेजर तथा अधिकारी बताकर लोगों का एटीएम नंबर व पिन नंबर प्राप्त कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के पथरा गांव जगरनाथा, अलापुर, शेखटोली सहित कई जगहों पर छापेमारी की। पथरा गांव में शेख हसमुल्लाह के घर भी पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस को देखकर शेख हसमुल्लाह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया की उसका लड़का जफर अली उर्फ जफर अब्बास इस कांड मे संलिप्त है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है। वहीं पुलिस ने साइबर कांड मे संलिप्त उक्त गांव के जुनैद उर्फ रिंकू, समीरुल अंसारी उर्फ समीर इसी थाने के बलुआ टोला गांव के इरफान, सीवान जिले के बड़हरिया थाने के फरहान, बरौली थाने के जलपुरवां गाव के अरसद, थावे थाना क्षेत्र के मिर अलीपुर गांव के कलीम के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!