गोपालगंज

गोपालगंज: गोपेश्वर कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर ने प्रशिक्षण पूर्ण कर हासिल किया लेफ्टिनेंट रैंक

गोपालगंज के हथुआ गोपेश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सह एनसीसी ऑफिसर डॉ. प्रकाश कुमार ने अफ़सर प्रशिक्षण अकादमी काम्पटी के तीन महीने के सघन प्रशिक्षण को पूर्ण कर जहा लेफ्टिनेंट रैंक हासिल किया है। वही अपनी टैलेंट और कौशल का शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने डायरेक्टर जेनरल बैटन और स्वर्ण पदक से पुरस्कृत होकर बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अकादमी के 63 वर्षों के इतिहास में यह दूसरा ऐसा मौका है जब बिहार- झारखंड निदेशालय के किसी अफसर कैडेट को यह गौरव मिला है। यह गौरव जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के साथ साथ सम्पूर्ण बिहार-झारखंड के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। डॉ. प्रकाश कुमार पूर्व में भी कॉलेज में अपने एनसीसी के बेहतरीन कार्यों के लिए जाने जाते रहे हैं। डॉ. प्रकाश को अफ़सर प्रशिक्षण अकादमी, कैम्पटी, नागपुर के भव्य कमीशनिंग समारोह में मेजर जेनरल आलोक बेरी ने सीनियर डिवीज़न में डायरेक्टर जेनरल बैटन और स्वर्ण पदक देकर लेफ्टिनेंट रैंक से सम्मानित किया ।

बता दे की देश के लगभग सभी राज्यों से अफ़सर कैडेटों ने तीन माह तक ट्रेनिंग कम्पलीट किया था। जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, योग, ड्रिल, व्यक्तित्व विकास, चरित्र  निर्माण, सामाजिक जागृति के साथ सघन सैन्य परीक्षण शामिल था। इन सब से संबंधित प्रायोगिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में ओवरऑल अव्वल आकर डॉ. प्रकाश कुमार ने बिहार को यह ख़िताब दिलाया है। बताया जाता है कि डॉ प्रकाश कुमार अब तक 14 सरकारी नौकरियों में चयनित हो चुके हैं। कई बैंकों में अपनी महत्वपूर्ण सेवा देने के साथ ही वे पूर्व में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, मुम्बई में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

डॉ. प्रकाश ने बताया की वे अंग्रेज़ी सहित कई विषयों में नेट की परीक्षा भी उन्होंने उत्तीर्ण की है। बीते 14 सितम्बर से 13 दिसंबर तक हुए सघन सैन्य एवं अकादमिक प्रशिक्षण सहित कमीशनिंग परीक्षा में उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि उनके लिए गौरव की बात है। प्रकाश कुमार की इस उपलब्धि से उनके परिवार के अन्य सदस्य भी काफी उत्साहित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!