गोपालगंज शहर हुआ जलमगन, हलकी बारिश से खुला नगर पालिका का पोल
एक तरफ़ गोपालगंज वासियों को उमस भारी गर्मी से हलकी बारिश के बाद लोगों को राहत मिली वहीं दूसरी तरफ़ नगर पालिका की पोल खुलती दिखी शहर के हर सड़क और राजेन्दर नगर बस स्टैंड सभी जगह जल जमाव हो गया जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा l सरकार भले ही स्वक्ष भारत का नारा दे रही है लेकिन गोपालगंज नगर परिषद् के ठीक सामने बस स्टैंड की हालत बद्त्तर होती जा रही है वहीँ गोपालगंज नगर परिषद् अपने प्रयासों का लाख दावा कर रही है लेकिन राजेन्द्र नगर बस स्टैंड में गन्दा बदबूदार पानी चारो तरफ फैला है थोड़ी सी बरसात ने ही सहर की रूप रेखा को बदल कर रख दिया है अमूमन मुहल्ले के कचरे को सड़क की किनारे ही फेक दिया जाता है चुकी मुहल्ले में नाले की ब्यवस्ता ठीक नहीं है तो बारिश के पानी के साथ ही ये कचरा भी बस स्टैंड के चारो तरफ फ़ैल जाता जिससे दूर दराज से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है जिसके चलते यात्रियों को कही आना-जाना मुहाल हो गया है। दरअसल इस इलाके में जलनिकासी नहीं होने से जल जमाओ को समस्या है। ऐसे में लोग नगर परिषद् को दोषी ठहरा रहे है। लोगो का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण आम लोगो को फजीहत झेलना पड़ रहा है
बिहार के गोपालगंज नगर परिषद की लापरवाही से बस स्टैंड की हालात बिलकुल ही खस्ता है तो सड़क पर गन्दा पानी बह रहा है। लेकिन इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है। मामला राजेन्द्र नगर बस स्टैंड का है तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की किस तरह सड़क पर गंदे नाले का पानी है और हिचकोले खाते हुए कैसे गंदे पानी के बीच वाहनो का परिचालन हो रहा है। सड़क पर बह रहे इस गंदे पानी से कई तरह की बीमारिया फैलने की आशंका है लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है ताकि सड़क पर बह रहे गंदे पानी के बहाव को रोका जा सके। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही से लोगो में भारी आक्रोश है