गोपालगंज: ट्रेन से टकराई बोलेरो, ट्रेन से 300 मीटर तक घसीट कर गया बोलेरो, बाल-बाल बचा चालक
गोपालगंज में आज उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब उचकागांव प्रखंड के अमठा भुवन गांव के समीप पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर बोलेरो से टकरा गई। हालांकि इस हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से जख्मी हो गया।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के लाइन बाजार-थावे रेलवे क्रॉसिंग पर आज रविवार की सुबह फुलवरिया- हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन और एक बोलेरो गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान पैसेंजर ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से 300 मीटर दूर तक बोलेरो गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर घसीटते रही। वैसे ट्रेन ड्राइवर के सक्रियता से बोलेरो चालक बाल-बाल बच गया। नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकता था।
गौरतलब है कि प्रतिदिन की तरह आज भी रविवार की सुबह फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन फुलवरिया से हाजीपुर के लिए जा रही थी। जैसे ही वह लाइन बाजार हाल्ट पर रुकने के बाद हथुआ जंक्शन जाने के लिए रफ्तार बनाना शुरू की। इसी दौरान अमठा भुवन रेलवे क्रॉसिंग पर चालक बोलेरो गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर लेकर चला आया। जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन और बोलेरो गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन बोलेरो गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर 300 मीटर तक घसीटते रही। वैसे रेल ड्राइवर के सक्रियता से ट्रेन को रोकने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा बोलेरो का सीसा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवारी नहीं बैठे हुए थे। नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।
दरअसल बोलेरो चालक किसी बारात से सवारी को उतारने के बाद वापस अपने घर जा रहा था। वैसे बोलेरो गाड़ी के मालिक का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।