गोपालगंज के दियारा इलाके में बढ़ते अपराध के खिलाफ दियारा संघर्ष समिति करेगा पैदल मार्च
गोपालगंज में हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में जहा लगातार इजाफा हुआ है। वहीं जिले के दियारा इलाके में एक बार फिर अपराधियों का तांडव बढ़ा है।
दरअसल बीते दिनों जादोपुर और विशंभरपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी को लेकर कई अपराधिक घटनाएं हुई हैं। जिसमें बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायियों को निशाना बनाया है। 3 दिन पहले भी बेखौफ अपराधियों ने व्यवसाई के ऊपर फायरिंग की थी और फायरिंग करने से पहले 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। जिसको लेकर गंडक द्वारा संघर्ष समिति ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
गंडक दियारा संघर्ष समिति के संयोजक अनिल कुमार मांझी ने बताया कि दिल्ली के दियारा इलाके में अगर अपराधी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो हजारों की संख्या में दियारा इलाके के लोग गोपालगंज जिला मुख्यालय आएंगे और यहां पर जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने में यहां पर चार पांच बड़ी घटनाएं हुई हैं। लेकिन पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। और बेकसूर लोगो को गिरफ्तार कर रही है। जबकि अपराधी बेखौफ घूम रहे है।