गोपालगंज: अपराध पर नियंत्रण करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी – जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी
गोपालगंज: जिस बिहार को कभी बीमारू राज्य कहा जाता था। आज उसी बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना के ट्रायल की मंजूरी दी थी और कोरोना बीमारी का ट्रायल नीतीश सरकार की अगुवाई में पटना एम्स में हो रहा है। नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार के लोगों को वैश्विक महामारी कोरना का टीका भी बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा। ये बातें जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने गोपालगंज में कहीं। गुलाम रसूल बलियावी गोपालगंज के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। वे यहां पर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए है।
एमएलसी बलियावी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान घोषणा किया था कि अपराध पर नियंत्रण करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और इस पर कार्रवाई भी की जा रही है। जदयू एमएलसी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में बिहार के 20 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए रोजगार देने के लिए मंजूरी दे दी है। जिससे बिहार में समृद्धि आएगी। गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि पहले जमीनी विवाद को लेकर अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे। और लोगों की जान चली जाती थी। लेकिन अब बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में जमीन की रजिस्ट्री के दौरान ही दाखिल खारिज और म्यूटेशन की मंजूरी दे दी है। जमीन के रजिस्ट्री के दौरान ही लोगों को म्यूटेशन मिल जाएगा और उनका दाखिल खारिज हो जाएगा। जिससे बहुत हद तक निचले स्तर पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा और लोगों को सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल जदयू नेता फैज अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।