गोपालगंज के सडको पर दिखे यमराज, बिना हेलमेट चला रहे बाइक चालको को किया जागरूक
गोपालगंज में सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा अभियान को काफी लम्बे समय तक चलाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो ‘हेलमेट मैन’ को एक अनोखा तरीका अपनाना पड़ा। उनकी अपनी जान कितनी कीमती है, यह बात समझाने के लिए यमराज बने कलाकार का सहारा लेना पड़ा।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को बड़े ही सहज और नाटकीय ढंग से “हेलमेट मैन” की टीम ने अपने कार्यक्रम को पेश किया। कार्यक्रम के द्वारा उन्होंने लोगो को मेसेज दिया की हेलमेट नहीं पहनोगे तो यमलोक पहुंच जाओगे। वैसे भी यमलोक में पहले ही पोपुलेशन बहुत ज्यादा है। यह सब देखकर लोगों को भी एक बात समझ आ गई कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है। लोगो द्वारा वादा किया कि अब वे हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएंगे। खासकर बिना हेलमेट सवार लोगों को समझाने के लिए यमराज बने व्यक्ति का सहारा लिया। फिर उन्हें लेकर लोगों के बीच पहुंचे।
आज सुबह से ही शहर में यमराज के कदम रखते ही पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले दोपहिया वाहन चालकों की पहचान करवाई। इसके बाद यमराज उनके पीछे भागे। बिना दोपहिया वाहनों से जा रहे एक युवक के पास पहुंचकर यमराज ने उन्हें पकड़ लिया और अपने बरछे से समझाते हुए कहा कि हेलमेट उनकी और उनके परिवार का सुरक्षा कवच है। यमराज ने संदेश दिया कि पुलिस केवल चालान कर सकती है, समझा सकती है। परंतु दोपहिया वाहन चालकों को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।