गोपालगंज में हथुआ अनुमंडल पुलिस के द्वारा जब्त की गई हजारों लीटर शराब को किया विनिष्टिकरण
गोपालगंज में हथुआ अनुमंडल पुलिस के द्वारा जब्त की गई हजारों लीटर शराब को रविवार को विनष्ट किया गया। हथुआ अनुमंडल के अंर्तगत मीरगंज, हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया, श्रीपुर ओपी, भोरे, विजयीपुर और कटेया कुल 8 थानों में कई महीने से जब्त की गई शराब की हजारों बोतलों को जेसीबी के द्वारा नष्ट किया गया।
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के मुताबिक देसी शराब की कुल 717 लीटर और विदेशी शराब की कुल 1,192 लीटर शराब को नष्ट किया गया है। सभी शराब को सबेया हवाई अड्डा मैदान में लाया गया। जहा एक बड़ा गड्ढा खोदकर और शराब को बहाया गया।।इसके साथ ही शराब की बोतलों को जेसीबी से रौंदकर नष्ट किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नष्ट किए गए शराब का मूल्य लाखों रुपये बताया जा रहा है। जिसे आज नष्ट किया गया है। दरअसल शराबबंदी वाले बिहार में कई महीने से हथुआ अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में शराब की बरामदगी और जब्ती गई थी। इसी शराब को आज मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शराब को नष्ट किया गया।