गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का कार्य किया गया शुरू

गोपालगंज के पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करते हुए 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पंचदेवरी अस्पताल परिसर में पुराने जर्जर भवनों की सफाई का कार्य मंगलवार को शुरू किया गया। बीएमएसआईसीएल के अभिकर्ता के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर पुराने भवन की तोड़ाई और सफाई की जा रही है।

स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने में लगभग दो वर्ष लगेंगे। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगल के भवन में संचालित होगा। सीमित जगह में अस्पताल चलाना थोड़ी मुश्किल होगी, लेकिन आने वाले समय के लिए बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगों को हाईटेक सुविधा मिले इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जा रही है। आसपास के प्रखंड सहित बगल के पड़ोसी राज्यों के मरीजों के वीजा के यहां निशुल्क होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!