गोपालगंज: कुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब समेत दो बसों को किया जब्त
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास दो अलग-अलग कार्रवाई में 2 बसों से भारी मात्रा में शराब जप्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बसों के चालकों समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट पुलिस पिकेट बलथरी चेक पोस्ट पर रविवार की सुबह पुलिस ने जालंधर से पूर्णिया जा रही एक बस को रोककर जब बस की सघन तलाशी ली तो बस में दो बैग में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में शराब जप्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने बस के चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में जुटी थी। इस बीच रविवार की दोपहर दिल्ली से सीतामढ़ी जा रही एक बस से भी पार्सल के रूप लाया जा रहा 2 कार्टून शराब जप्त किया। इस मामले में भी पुलिस ने बस के चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों बसों के हिरासत में लिए गए आरोपियों से इस शराब के बैकवर्ड और लिमिटेड फॉरवर्ड के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों बसों से हिरासत में लिए गए बस चालक तथा अन्य स्टाफ से पुलिस पूछताछ कर रही है।