गोपालगंज

गोपालगंज: पैठान पट्टी गांव के बांध पर संदिग्ध अवस्था में महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी

गोपालगंज के माझा थाना क्षेत्र के मधु सरेया पंचायत में पैठान पट्टी गांव के किनारे बांध पर सुबह-सुबह एक अध जली चीता देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

दरअसल उस पूरे क्षेत्र में किसी भी आम आदमी को किसी के मरने की जानकारी नहीं है और अचानक सुबह में जलती हुई चिता से पूरे क्षेत्र में चर्चा जोर पकड़ ली। लोग जब मौके पर पहुंचे तो वहां महिला का अधजला हुआ कपड़ा दिखा, जिसमें खून लगा हुआ था। जिसके वजह से लोगों को और ज्यादा संदेह हुआ। फिर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी पूरे क्षेत्र में जांच-पड़ताल करने का प्रयास किया परंतु इस चीता की जानकारी कोई नहीं दे रहा था। स्थानीय लोगों को संदेह है की महिला की हत्या करके और अपराध छुपाने के नियत से रात में ही लाश को जला दिया गया है।

वहीं इस मामले पर जब माझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहां श्मशान घाट है और कई चिताए आए दिन जलते रहती है। जिस चिता की बात लोग कर रहे हैं उस चीता की भी जांच की गई। परंतु पुलिस को ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है। जिसके वजह से हत्या की घटना प्रतीत हो रही हो और ना ही अभी तक थाना क्षेत्र में कहीं से कोई कंप्लेन आया है कि इस बिंदु पर संदेश भी किया जाए। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!