गोपालगंज: विशम्भरपुर में भयावह स्थिति देख विशेष अधीक्षण अभियंता ने संभाली कमान, किया निरीक्षण
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के विशम्भरपुर काला मटिहनीया वार्ड नं0 3, 6 व 7 में गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से घरो में पानी घुस गया हैं। सैकड़ों परिवार बांध पर शरण लिए है। बाढ़ पीड़ित दाने-दाने को मोहताज़ हैं। बच्चे भूखे प्यासे तड़प रहे हैं। विभाग अलर्ट हो गया हैं।
विशम्भरपुर में भयावह स्थिति को देखते हुए अधीक्षण अभियंता ब्रजकिशोर रजक ने कमान संभाली व अहिरौली दान से विशम्भरपुर तक कराये जा रहे बचाव कार्य का निरीक्षण किया। वही कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास प्रसाद, सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने डेंजर जोन को अवगत कराया गया। उन्होंने बचाव कार्य का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने कहा कि बांध पूरी तरह सुरक्षित है। बांध पर 24 घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा को लेकर जवानों व चौकीदारो को भी तैनात किया गया है।