गोपालगंज: सड़क पर बने गड्ढे और गंदगी भरे कीचड़ से बचने के लिए श्रमदान कर ग्रामीण बना रहे है सडक
गोपालगंज: पंचायत चुनाव को लेकर अधिघोषणा जारी की जा चुकी है। गोपालगंज में भी पंचायतों में चुनाव को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है।
पंचायत चुनाव से पहले आज हम बात करेंगे पंचदेवरी प्रखंड के सेमरिया पंचायत की। सेमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 8 का हाल। वार्ड नम्बर 8 यानी सिधरिया गांव में आज भी एक अदद पक्की सड़क का इंतजार है।
करीब 100 घरो की आबादी वाले इस गांव में जाने के लिए एक ही सड़क है। इस सड़क पर मिट्टी करण और इंटीकरण का निर्माण कराने को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ था। पंचायती राज विभाग के वेबसाइट इ ग्रामस्वराज एप्प के मुताबिक इस सड़क का निर्माण कार्य 4 लाख रुपये में पूरा कर लिया गया है। एक साल पहले ही पैसे का उठाव भी कर लिया गया है। लेकिन गांव में जाने वाली इस सड़क की बदहाली आज भी कायम है। जमुनहा नहर से जैसे ही सेमरिया गांव के लिए उतरेंगे तो इस गांव में न तो पक्की सड़क का निर्माण हुआ है। ना ही इटीकरण और मिटटी करण का कार्य किया गया है। जिसकी वजह से सड़क पर कीचड़ और गड्ढे साफ देखे जा सकते है। गंदगी और कीचड़ से पसरे इस सड़क पर पैदल और गाड़ी से चलना मुश्किल भरा काम है।
सिधरिया गांव के वार्ड में नलजल के योजना का पानी भी नही मिलता। वर्षो पहले नल लगाया गया था। पानी का टंकी भी लगा। लेकिन कुछ दिन चलने के बाद ही पानी आना बंद हो गया था। गांव की सड़क पर बने गड्ढे और गंदगी भरे कीचड़ से बचने के लिए अब ग्रामीण चंदे के पैसे से मोरम मंगा कर श्रमदान कर रहे हैं। चंदा और श्रमदान से इस सड़क के कीचड़ और गड्ढे को भरने का प्रयास कर रहे हैं।
सेमरिया पंचायत के ग्रामीण फैज अकरम के मुताबिक वर्ष 2019 – 20 की योजना है. जिसमें 4 लाख रुपये में इस सड़क पर मिट्टीकरण और इंटीकरण का कार्य कागजो पर ही पूरा कर लिया गया है। जबकि हकीकत कुछ और है। ग्बरहाल ग्रामीण अपने घरों में जाने के लिए चंदा और श्रमदान से सड़क का मरम्मती कर रहे हैं।