आग लगने के बाद भी ट्रेन 2 किमी तक चलती रही
ओडिशा से बाढ आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के दो डब्बों में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद भी ट्रेन 2 किमी तक चलती रही. रेलवे को जानकारी मिलने के बाद मालगाड़ी को अगले स्टेशन पर रोका गया. सीआइएसएफ के जवान दमकल के साथ आग बुझाने में जुट गए.
जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी ओडिशा से बाढ आ रही थी. इसी दौरान हाथीदह स्टेशन के पास लोगों ने मालगाड़ी से आग की लपटें निकलती देखीं. लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद भी मालगाड़ी दो किलोमीटर तक चलती रही.
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि मलगाड़ी के डिब्बे में आग लगने के कारण रेवले ट्रेक के आसपास की झाड़ियों में भी आग लग गई. लोगों ने मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग की सूचना रेलवे कर्मचारी को दी. खबर मिलते ही रेलवे कर्मियों ने मालगाड़ी को पंडारक स्टेशन के पास रोक दिया. जल्द से जल्द आग बुझाने के लिए सीआइएसएफ के जवान दमकल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आग बुझाने के बाद मालगाड़ी को फिर से रवाना किया जाएगा.