पटना जू में अब सूबह व शाम की सैर पर तत्काल रोक
केंन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने पटना के संजय गांधी जैविक उद्घान में सूबह व शाम की सैर पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है. चेतावनी दी है कि रोक नहीं लगी तो उद्घान का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.
पटना चिड़ियाखाना का निरीक्षण करने आए प्राधिकारण के सदस्य सचिव डीएन सिंह ने यह अल्टीमेटम देते हुए दोहराया कि उम्मीद है कि अब उद्घान प्रशासन को रिमाइंडर देने की जरूरत नहीं होगी. मंगलवार को जू के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चिड़ियाघर का मुख्य उद्देश्य वन्य प्राणियों का संरक्षण, दर्शकों में जागरुकता व वैज्ञानिक शोध है. इसी के तहत चिड़ियाघर को मान्यता दी जाती है.
दुनिया का अकेला चिड़िघर पटना है, जहां लोगों को सुबह-शाम सैर करने की अनुमति दी गई है. यह स्थिति चिंताजनक है. साल 2006 से ही प्राधिकरण अल्टीमेटम दे रहा है पर चिड़ियाघर प्रशासन गलत जानकारी दे रहा है. केवल बॉटनिकल गार्डेन में ही सैर-सपाटा करने की बात कही जाती है, जबकि दो दिनों के निरीक्षण में पाया गया कि जानवारो के समीप हजारों लोग सैर कर रहे है.